फेसबुक के डेटा चोरी की खबरें किसी हाल में रुकती हुई दिख नहीं रहीं. अब एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि कई तरह के मोबाइल ऐप्स फेसबुक को अपने यूजर्स का डेटा दे रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कई स्मार्टफोन ऐप अपने यूजर्स को जानकारी दिए बिना ही मासिक धर्म और शरीर के वजन जैसी उनकी बेहद निजी जानकारियां फेसबुक को भेज रहे हैं. न्यूजपेपर 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने अपने इंटरनल इन्वेस्टीगेशन के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में बताया कि विज्ञापनों से जुड़े टूल का उपयोग करके पर्सनल डाटा फेसबुक के साथ साझा किए जा सकता है, भले ही ऐप यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता हो या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक ऐप की ओर से इकट्ठा की गई जानकारी में शरीर का वजन, गर्भावस्था की स्थिति, ओव्यूलेशन संबंधी जानकारी और खरीदे गए सामान के बारे में विवरण शामिल हैं. वहीं, फेसबुक ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक की प्रवक्ता निसा अंकलेसरिया ने कहा, 'हम चाहते हैं कि ऐप डेवलपर्स अपने यूजर्स के बारे में हमसे साझा की गई जानकारी को लेकर बिल्कुल स्पष्ट रहें और हम उन्हें संवेदनशील जानकारियां भेजने...