गुजरात के वडोदरा में पानीपुरी पर बैन का तीसरा दिन; प्रशासन ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ मंजूर नहीं

वडोदा. गुजरात के वडोदरा में जिला प्रशासन ने चटपटी और मसालेदार पानीपुरी पर रोक लगा दी है। पानीपुरी को गोलगप्पे, टिकिया और पुचका भी कहा जाता है। जिला प्रशासन ने पानीपुरी बनाने में इस्तेमाल की जा रही घटिया खाद्य सामग्री और उसकी वजह से फैलती बीमारियों के मद्देनजर यह रोक लगाई है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन वडोदरा म्युनिसिपल काॅर्पोरेशन के अधिकारियों ने पानीपुरी बेचने वाले लोगों के स्टॉल हटवाए और खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर http://bit.ly/2mRGg3B

Comments

Popular posts from this blog